आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने के बाद अभिनेता की पहली तस्वीर सामने आई है।

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की जमानत याचिका आखिरकार मंजूर हो गई है। ऐसे में खान परिवार के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। एक ओर जहां शाहरुख खान के घर मन्नत (Mannat) के बाहर दिवाली जैसा माहौल है तो वहीं दूसरी ओर आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने के बाद अभिनेता की पहली तस्वीर सामने आई है।
दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई ने दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मुस्कुराते हुए शाहरुख खान, वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम के साथ नजर आ रहे हैं, जो आर्यन खान के ड्रग्स केस संभाल रही है। सतीश की टीम ने कहा, ‘आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जब से आर्यन को गिरफ्तार किया गया तब से अभी तक कोई कब्जा नहीं, कोई सबूत नहीं, कोई उपभोग नहीं, कोई साजिश नहीं…. सत्यमेव जयते।’
Maharashtra: Fans of actor Shah Rukh Khan celebrate outside his residence 'Mannat' in Mumbai after Bombay High Court granted bail to his son Aryan in the drugs-on-cruise case pic.twitter.com/QytqfgFYnH
— ANI (@ANI) October 28, 2021
आर्यन खान की बेल के बाद जहां शाहरुख खान और गौरी खान के चेहरे पर स्माइल लौटी वहीं, दूसरी ओर एक्टर के घर ‘मन्नत’ के सामने फैंस ने पटाखे फोड़कर कोर्ट के फैसले का जश्न मनाया। फैंस की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने शाहरुख और आर्यन की फोटो वाला एक बैनर भी पकड़ा हुआ है, जिस पर लिख है ‘वेलकम होम प्रिंस आर्यन’। ‘मन्नत’ के बाहर सैकड़ों की संख्या में फैंस जमा हो गए हैं, वह अपने सुपरस्टार शाहरुख खान की एक झलक भी देखना चाहते हैं। इस बीच शाहरुख की भी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। फोटो में वह अपनी लीगल टीम के साथ मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।