कई गुना बढ़ी भारतीय सेना की ताकत,भारत ने अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण

भारतीय सुरक्षा बलों के हथियारों के बेड़े में अब एक और खतरनाक मिसाइल शामिल हो गई है। बुधवार को भारत ने ओडिशा के तट से दूर एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर सतह से सतह पर अटैक करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि -5’ का सफल परीक्षण किया है। ‘अग्नि -5’ जमीन पर 5000 किलोमीटर दूर बैठे अपने दुश्मन पर सटीक निशाना लगा सकती है। इस मिसाइल की जद में चीन-पाकिस्तान के कई बड़े शाहर आते हैं। ‘अग्नि -5’ के सफल परिक्षण से भारतीय सेना की ताकत कई गुना बढ़ गई है।
आपको बता दें कि भारत ने अग्नि-5 मिसाइल इंटरकांटिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेणी में आती है। एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप पर जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल अग्नि-5 का परिक्षण 27 अक्टूबर की शाम 7:50 बजे हुआ। इस सफल टेस्ट के साथ ही भारत ने चीन को कड़ा संदेश दिया है। गौरतलब है कि बीते एक साल से भी अधिक समय से एलएसी की करीब भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर तनाव जारी है।
अग्नि 5 की खास बातें
– अग्नि 5 तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है।
– ये 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है।
– 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।
– इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के उलट अग्नि 5 मार्ग और दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।
वहीं, DRDO ने मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का भी उड़ान परीक्षण किया था। इससे पहले जून में, अग्नि-प्राइम के नाम से जानी जाने वाली अग्नि सीरीज की एक नई मिसाइल का ओडिशा तट से परीक्षण किया गया था। बता दें कि कनस्तरीकृत मिसाइल होने के कारण इसकी मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर के बीच है।