मनोरंजन

हेमा मालिनी जी ने अपने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक प्यारी सी एक फोटो शेयर की है

हेमा मालिनी (Hema Malini) के 73वें जन्मदिन पर उनके दोस्तों और साथियों के अलावा दुनिया भर में फैले उनके फैंस ने बधाई दी थी. एक्ट्रेस ने 17 अक्टूबर को पति धर्मेंद्र (Dharmendra) और बेटी ईशा के देओल के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. बर्थडे (Hema Malini Birthday) में घर के लोगों के अलावा ‘शोले’ फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी भी शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने अब अपने दोस्तों और चाहने वालों की बधाइयों और शुभकामनाओं के लिए आभार जताया है.

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए, प्यार भरा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘उन लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मेरे बर्थडे पर मुझे शुभकामनाएं दीं और प्यारे मैसेज किए. मैंने हर मैसेज को पढ़ा और खुशी का एहसास किया. आप सभी के इतने प्यार के लिए आभार. आप सभी का शुक्रिया. सेलिब्रेशन के बाद आराम कर रही हूं.’

हेमा मालिनी ने यह पोस्ट करीब 2 घंटे पहले अपने इंस्टा अकाउंट से शेयर किया है, जिस पर 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं. फोटो में हेमा और धर्मेंद्र कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं. ड्रीम गर्ल ने जहां नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है, वहीं धर्मेंद्र स्लेटी रंग की ढीली-ढाली टीशर्ट में जंच रहे हैं.

celebration की कुछ फोटोज

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button