खेल

शमी के सपोर्ट में आए मोहम्मद रिजवान : T20 WC

ICC T20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की 10 विकेट की हार के बाद, भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा। ऑनलाइन शब्द इसलिए लगाया गया क्योंकि ये सब सोशल मीडिया पर देखने को मिला। शमी पर जानबूझकर खराब प्रदर्शन करने का आरोप लगाकर उन पर गाली-गलौज जैसी चीजें की गई। जैसे ही शमी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में से एक बन गए, पूरी क्रिकेट बिरादरी उनके समर्थन में खड़ी हो गई और वरिष्ठ भारतीय तेज गेंदबाज के लिए तारीफ भरे संदेश आना जारी है।

विराट कोहली एंड कंपनी के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने भी शमी को अपना समर्थन दिया है। रिजवान ने शमी से नफरत करने वालों के लिए एक संदेश पोस्ट किया और कहा कि क्रिकेट के खेल को लोगों को एक साथ लाना चाहिए न कि उन्हें बांटना चाहिए।

रिजवान ने ट्वीट किया,

पाकिस्तान के खिलाफ 3.5 ओवर में 43 रन देने वाले शमी को भारतीय क्रिकेट बिरादरी का भी भरपूर समर्थन मिला है। शमी के खिलाफ हुआ ये मामला पूरे देश में जंगल की आग की तरह से फैल गया है और बड़े नेताओं ने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज करके बात को और गंभीर बना दिया है। लोग अलग-अलग राजनीतिक विचारधारा में भी बंटते दिखते हैं। इसके बावजूद शमी को विलेन बनाना बेहद ही शर्मनाक है क्योंकि यह केवल धर्म के आधार पर किया गया है। इसी मैच में भारत के बाकी खिलाड़ियों ने भी खराब प्रदर्शन किया था। सच यह है कि उस दिन पूरी भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान के दो बल्लेबाज ही भारी पड़े। उनमें से एक मोहम्मद रिजवान ने अब शमी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button