KBC 13 के मंच पर पहली बार दृष्टिहीन कंटेस्टेंट ने पेश की मिसाल, क्या शो को मिला इस साल का पहला करोड़पति?

,नई दिल्ली
अमिताभ बच्चन का टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ टेलीकास्ट होते ही दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा गया है। वहीं शो का आने वाला अपमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि शो में शो पहली बार एक ऐसे प्रतियोगी को देखने को मिलेगा जो नेत्रहीन (ब्लाइंड) होते हुए भी बिग बी के एक करोड़ वाले सवाल का जवाब देती देखी जाएगी। इस प्रतिभागी का नाम है हिमानी बुंदेला।
सोनी टीवी ने शेयर किया केबीसी का नया प्रोमो
सोनी टीवी ने केबीसी का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन केबीसी के मंच पर हिमानी बुंदेला का हाथ थामे हॉट सीट पर ले जाते हैं और हिमानी बुंदेला के नाम से लोगों से परिचय करवाते हैं। प्रोमो में अमिताभ , हिमानी बुंदेला से 1 करोड़ का 15वां सवाल पूछते दिख रहे हैं।
प्रोमो में हिमानी ने जीता कुछ ऐसे दिल
प्रोमो में हिमानी बुंदेला लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए कहती हैं, ”यूं तो जिंदगी सभी काट लेते हैं यहां, मगर जिंदगी जियो ऐसे कि मिसाल बन जाए”।
क्या हिमानी बन पाएंगी केबीसी की करोड़पति
आपको बता दें कि केबीसी का पहला एपिसोड 23 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ। अगर शो में हिमानी बुंदेला एक करोड़ वाले सवाल का सही जवाब दे देती हैं वो इस शो की पहली करोड़पति बन जाएंगी। प्रोमो से लग रहा है कि हिमानी ने बेहद दिलचस्प तरीके से इस शो को खेला है। उन्होंने अमिताभ के 14 सवालों का जवाब देक कर अब करोड़पति बनने के कगार पर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि हिमानी बुंदेला अमिताभ के सवाल का जवाब देती हैं या शो छोड़ने का फैसला करेंगी।