खेल

IPL 2021 Final, CSK vs KKR : चेन्नई के खिलाफ फाइनल से पहले इन आंकड़ों ने कोलकता के खेमे में मचाई खलबली, मोर्गन की बढ़ी टेंशन

नई दिल्ली

काफी उतार चढ़ाव के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का कारवां अब अपने अंतिम मुकाम पर आ पहुंचा है। आईपीएल 2021 का पहला लेग भारत में होने के बाद कोरोना के कारण इसके दूसरे लेग को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट किया गया और अब आज इसका फाइनल खेला जाना है। लीग के 14वें सीजन का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तानों के बीच खेला जाना है। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की कप्तानी इंग्लैंड के नेशनल टीम के कप्तान इयोन मोर्गन के हाथों में है। दोनों टीमें इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंची है।

 

दोनों ही टीमें पिछले सीजन के प्लेऑफ में भी नहीं पहुंची थी, लेकिन इस बार उन्होंने जोरदार वापसी करते हुए अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है। आईपीएल 2021 के लीग चरण में सीएसके ने दोनों मुकाबलों में केकेआर को मात दी है। आईपीएल में सीएसके का केकेआर के खिलाफ शानदार विनिंग रिकॉर्ड रहा है। लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है और उसने पांचों मुकाबले जीते हैं। आईपीएल के इतिहास में कोलकाता और चेन्नई की टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड चेन्नई के फेवर में रहा है। चेन्नई का आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 17-9 का शानदार रिकॉर्ड है। यूएई में अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सीएसके 2-1 से आगे रहा है जबकि केकेआर का आईपीएल फाइनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड 1-0 का रहा है।

 

कोलकाता की टीम अबतक दो बार 2012 और 2014 में आईपीएल फाइनल में पहुंची है और दोनों बार टीम चैंपियन बनकर उभरी है। टीम की कोशिश सात साल के अपने खिताबी सूखे को खत्म करने की होगी। वहीं, चेन्नई की टीम चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा करना चाहेगी। चेन्नई की टीम 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल खिताब जीत चुकी है।

 

 

खिलाड़ियों की बात करें तो सुरेश रैना का केकेआर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ अबतक 747 रन बनाए हैं। रैना इस सीजन में पिछले कुछ मैचों से नहीं खेल रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आज रात फाइनल में खेलते हैं या नहीं।  वहीं, आंद्रे रसेल ने भी चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 344 रन बनाए हैं और वह भी पिछले कुछ मैचों से केकेआर के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी में सुनील नरेन ने चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए हैं और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button