IPL 2021 DC vs CSK: हारकर दुखी थे ड्वेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर ने ऐसे जीत के जश्न में किया शामिल- Video

नई दिल्ली
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने करीबी मुकाबले में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को तीन विकेट से हराया। आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के लिए आए थे। ब्रावो ने पहली तीन गेंद पर चार रन दे दिए थे। तीसरी गेंद पर ब्रावो ने अक्षर पटेल को आउट कर मैच में सीएसके को वापसी दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए कगीसो रबाडा ने चौका जड़कर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई। शिमरोन हेटमायर 18 गेंद पर 28 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
हेटमायर ने दिल्ली कैपिटल्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। मैच के बाद ड्वेन ब्रावो हार से दुखी नजर आ रहे थे, हेटमायर ने उन्हें जीत के जश्न में शामिल करते हुए उनके कंधे पर सवार हो गए। ब्रावो ने 17 ओवर तक गेंदबाजी नहीं की थी, आखिरी तीन ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 28 रनों की जरूरत थी, धोनी ने ब्रावो को गेंद पकड़ाई। ब्रावो ने अपने पहले ओवर में 12 रन खर्च डाले, जिसमें दो वाइड गेंद शामिल थीं। इसी ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने हेटमायर का कैच भी टपकाया। इसके बाद जोश हेजलवुड ने अपने ओवर में 10 रन खर्चे और इस तरह से दिल्ली को आखिरी ओवर में महज छह रन चाहिए थे।
इस आर्टिकल को शेयर करें