IPL 2021: क्रिस मौरिस ने बताया आखिरकार क्यों करीबी मैच हार रहा है राजस्थान रॉयल्स

दुबई
सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सात विकेट से हार के बाद स्टार ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने कहा है कि निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का राजस्थान रॉयल्स को खामियाजा भुगतना पड़ा है।
मौरिस ने कहा, ‘इस समय हम खेल के निर्णायक पलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी की।’ उन्होंने कहा, ‘पहले मैच में भी हमारे पास निर्णायक पल था जब हम आखिरी ओवर में उसमें अच्छाा खेलकर जीते। उसके बाद से हालांकि हमने अपना बेस्ट खेल नहीं दिखाया। पिछले मैच में पहले हाफ में हमने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके।’
उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे पलों में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।’ इस हार के बाद राजस्थान रॉयल्स दस मैचों में आठ अंक लेकर छठे स्थान पर है। यह पूछने पर कि अब प्लेऑफ का रास्ता कठिन हो गया है, मौरिस ने कहा, ‘निश्चित तौर पर।’ उन्होंने कहा, ‘चार टीमों के बीच प्लेऑफ के लिए खींचतान है और सभी अच्छी टीमें हैं। यह दुनिया का सबसे अच्छा और सबसे कठिन टूर्नामेंट है और हर टीम के पास वर्ल्ड लेवल खिलाड़ी हैं। हर मैच कठिन होगा। हमें हर मौके को भुनाना होगा।’