Breaking News

दिल्ली रेप मामले में भाजपा दोहरा रवैया अपना रही:संजय राउत

शिवसेना नेता संजय राउत का आरोप, दिल्ली रेप मामले में भाजपा दोहरा रवैया अपना रही

संजय राउत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बच्ची के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में वह चुप है , लेकिन 2012-2013 में दिल्ली गैंगरेप के वक्त भाजपा ने संसद ठप कर दिया था, यह उसकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

  • संजय राउत ने भाजपा पर लगाये गंभीर आरोप
  • शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा कॉलम
  • दिल्ली गैंगरेप मामले में संसद ठप करने वाली भाजपा आज चुप क्यों?

शिवसेना नेता संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में एक दलित नाबालिग के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में दोहरा रवैया अपना रही है.

संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पीड़ित परिवार से मिलने को मामले का राजनीतिकरण करना बताया है. संजय राउत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली में बच्ची के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी हत्या के मामले में वह चुप है , लेकिन 2012-2013 में दिल्ली गैंगरेप के वक्त भाजपा ने संसद ठप कर दिया था, यह उसकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा है कि वह भाजपा थी जो रेप पीड़िता के परिवार से मिलने का राजनीतिकरण कर रही थी और बलात्कार पीड़ितों के प्रति संवेदनशील नहीं थी.

नौ साल की एक बच्ची जिसके साथ रेप हुआ और बर्बरता के साथ जिसकी हत्या हुई, उसके प्रति भाजपा सरकार संवेदशील नजर नहीं आ रही है. जबकि यह वही भाजपा है, जिसने दिल्ली गैंगरेप के वक्त संसद को पूरी तरह ठप कर दिया था. अब जबकि केंद्र में उनकी सरकार और दिल्ली की कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है, भाजपा दोहरा रवैया अपना रही है और पीड़ितों से सहानुभूति रखने वालों पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.

संजय राउत ने कहा कि भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा दिल्ली में हुई घटना का बचाव कर रहे हैं और कांग्रेस शासित राज्यों में महिलाओं के साथ हुए अपराध का जिक्र कर रहे हैं. ऐसा करके वे यह साबित नहीं कर पायेंगे कि भाजपा के राज्य में महिलाएं सुरक्षित हैं.

राउत ने नेशनल कमीशन फॉर प्रोटेक्शन आफ चाइल्ड राइट पर आरोप लगाया है कि उन्होंने राहुल गांधी को पक्षपातपूर्ण तरीके से नोटिस भेजा है.

Posted By : Rajneesh Anand

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button