Breaking News

धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत दुर्घटना नहीं, हत्या थी: सीबीआई

धनबाद में जज रहे उत्तम आनंद की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई ने झारखंड हाई कोर्ट को गुरुवार को बताया कि इस केस में गिरफ़्तार किए गए ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने जानबूझ कर अपनी गाड़ी से उन्हें धक्का मारा था.

सीबीआई ने हाई कोर्ट को बताया कि इस साज़िश में शामिल सभी लोगों को पकड़ने के लिए जांच की जा रही है.

49 वर्षीय जज उत्तम आनंद 28 जुलाई की सुबह धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के पास जॉगिंग के लिए निकले थे तभी एक बड़ी ऑटोरिक्शा ने उन्हें कथित रूप से टक्कर मारी थी.

सीबीआई के ज़ोनल डायरेक्टर शरद अग्रवाल ने कोर्ट में दायर की गई रिपोर्ट में कहा है कि उनकी मौत दुर्घटना का मामला नहीं है

शरद अग्रवाल ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ को बताया कि सीबीआई के अधिकारी इस घटना के पीछे के सच को उजागर करने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं.

इस पर बेंच ने कहा, “इस केस ने न्यायपालिका के मनोबल को हिलाकर रख दिया है. जांच समय हो, ये ज़रूरी है. जांच में जितना ज़्यादा वक़्त लगेगा, सच का सामने आना उतना ही मुश्किल होता जाएगा.”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button