खेल

Ravi Shastri का दावा- पंजाब किंग्स का यह युवा तेज गेंदबाज जल्द टीम इंडिया में जगह बनाएगा

नई दिल्ली

टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लगता है कि पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पिछले तीन सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जल्द ही नेशनल टी20 टीम में जगह बना सकते हैं। अर्शदीप ने 2019 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वह पिछले चार सीजन से पंजाब किंग्स टीम के अहम हिस्सा है। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 नीलामी से पहले जिन दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, उनमें अर्शदीप भी शामिल थे। इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने नई गेंद से अपने खेल में सुधार किया जबकि इस सीजन में वह ‘डेथ ओवरों’ में भी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘कोई खिलाड़ी जो इतना युवा है और दबाव की परिस्थितियों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, यह देखना शानदार है। वह दबाव में भी शांतचित बने रहता है और डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इससे ​​पता चलता है कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है।’

आईपीएल में जिन अन्य खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है उनमें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं। ब्रायन लारा ने मलिक की तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स से की। लारा ने कहा, ‘उमरान मलिक मुझे फिदेल एडवर्ड्स की याद दिलाते हैं। जब उन्होंने शुरुआत की थी तो बहुत तेज गेंदबाजी करते थे। मुझे लगता है कि वह (मलिक) जानते हैं कि इससे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बना सकते हैं। मुझे लगता है कि वह जरूर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे।’

 

आईपीएल में जिन अन्य खिलाड़ियों ने प्रभावित किया है उनमें सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा भी शामिल हैं। ब्रायन लारा ने मलिक की तुलना वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स से की। लारा ने कहा, ‘उमरान मलिक मुझे फिदेल एडवर्ड्स की याद दिलाते हैं। जब उन्होंने शुरुआत की थी तो बहुत तेज गेंदबाजी करते थे। मुझे लगता है कि वह (मलिक) जानते हैं कि इससे वह इंटरनेशनल क्रिकेट में जगह बना सकते हैं। मुझे लगता है कि वह जरूर इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलेंगे।’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button