मनोरंजन

मूज जट्टाना के घर पर नहीं पता थी बाइसेक्शुल होने की बात, इविक्शन के बाद बताया, मां का रिऐक्शन

मुंबई

मूज जट्टाना हाल ही में बिग बॉस ओटीटी से एलिमिनेट हुई हैं। वह जब शो में थीं तो उनके बाइसेक्शुअल होने की बात सामने आई थी। उन्होंने खुद कहा था कि वह लड़की से शादी करना चाहती हैं। यह खबर सुर्खियों में भी रही थी। मूज अब घर पहुंच चुकी हैं और उन्होंने अपनी मां का रिऐक्शन बताया है। मूज के घरवालों को इससे पहले उनकी सेक्शुऐलिटी के बारे में पता नहीं था, उन्हें शो पर ही पता चला।

नहीं है बड़ी बात

बिग बॉस के घर से बाहर आकर मूज जट्टाना ने बताया कि उनके बाइसेक्शुअल होने पर मां क्या रिऐक्शन था। News18 को दिए एक इंटरव्यू में मूज बताती हैं, यह बड़ी बात नहीं है क्योंकि यह मेरी सेक्शुऐलिटी है, है ना? लोगों को मेरी पर्सनल लाइफ में इतना घुसना है कि वे मेरे वीडियो लीक करके शेयर कर सकते हैं तो मुझे अपनी जिंदगी के बारे में पूरी तरह से खुला होना चाहिए। मैंने अपनी मां को कभी नहीं बताया था, मैंने कभी बैठकर उनको नहीं बताया कि मुझे लड़कियां अच्छी लगती हैं। मैंने बस उनको बताया था कि मैं लड़की के साथ डेट पर जा रही हूं।

 

मां बोलीं, काफी चर्चे थे

मूज आगे बताती हैं, मेरे घर में ये बड़ी बात नहीं है। इसलिए किसी के लिए ये बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। मुझे इस बात का अहसास तब हुआ जब मैं घर से बाहर आई और मैंने न्यूज आर्टिकल पढ़े। मुझे लगा, अरे यार, लोगों को मेरी परवाह है। मैंने अपनी मां को आर्टिकल दिखाया तो वह बोलीं कि इस बारे में काफी चर्चे थे।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button