धर्म

सूर्य को जरूर दें अर्ध्य, इन चीजों का ना करें सेवन! ज्योतिषी से जानें डेट और महत्व

देवघर के ज्योतिषी के अनुसार महारविवार को अहले सुबह उठकर स्नान कर भगवान सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए ऐसा करने से असाध्य बीमारी भी जल्द से जल्द खत्म हो जाती है.

देवघर

 

भाद्रपद माह के रविवार को महारविवार का पर्व मनाया जाता है. इस दिन भगवान सूर्य को अर्ध्य देने का विधान है. इस रविवार को सुबह उठकर स्नान कर अगर आप भगवान सूर्य को अर्ध्य देते हैं तो कोई भी असाध्य बीमारी जल्द से जल्द समाप्त हो जाएगी. वही ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भाद्र महीने मे सूर्य का महत्व बहुत ज्यादा होता है,  सूर्य अपनी ही राशि में रहते हैं. वहीं 24 सितम्बर, रविवार के दिन अहले सुबह उठकर सूर्य भगवान को अर्ध्य जरूर देना चाहिए.

इसके साथ ही कई चीज़ो का सेवन इस दिन वर्जित रहता है. देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्दकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि भाद्रमाह के पूर्णिमा से पहले पड़ने वाला रविवार को महा रविवार कहा जाता है. इस साल 24 सितम्बर को महारविवार पड़ रहा है. भाद्र महीने मे सूर्य सिंह राशि यानि अपनी राशि मे विराजमान होता है. रविवार के दिन सूर्य का प्रभाव सबसे ज्यादा पड़ता है.

बीमारियों से मिलेगी मुक्ति
24 सितम्बर यानी रविवार के दिन अगर आप भगवान सूर्य को अर्घ देते हैं तो बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा. इसके साथ ही सूर्यदेव की कृपा हमेशा बनी रहेगी. वहीं 24 सितम्बर को नमक का सेवन बिल्कुल भी ना करें.

रविवार को ना करे इन चीज़ो का सेवन
भाद्र माह के रविवार यानी 24 सितम्बर को महारविवार पड़ रहा है. इस दिन सूर्य भगवान को अर्घ देने का तो विशेष महत्व है ही, इसके साथ ही अगर आप और पूरा परिवार इस दिन नमक का सेवन नहीं करते हैं तो घर-परिवार मे सुख-शान्ति बनी रहेगी. इसके साथ ही जितनी असाध्य बीमारी है, वो बिल्कुल समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही मांश ओर मदिरा का सेवन इस दिन बिल्कुल भी ना करें, इसका सेवन अशुभ माना जाता है.

क्या है पूजन विधि
ज्योतिषाचार्य बताते है कि इस दिन अहले सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य को अर्ध्य प्रदान करें. पुरे विधि विधान के साथ भगवान सूर्य का आराधना करें. इसके बाद पुरे दिन भर नीर आहार रहें. सूर्यास्त के पूर्व एक बार मीठा भोजन करें. सूर्य पुराण का पाठ करें. सूर्य मंत्र का जाप करें. इससे सारे दुखो का निवारण हो जाएगा ओर कोई भी बीमारी हो तो उससे भी छुटकारा मिल जाएगा.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close