क्राइम
गांजा पीता, फिर पोर्न फिल्म जैसा संबंध बनाने को करता था मजबूर, तंग आकर पत्नी ने प्राइवेट पार्ट दबा पति को मारा

एक शख्स को हमेशा गांजे के नशे में रहने की आदत थी. वो अपनी पत्नी पर इतना जुल्म ढहाता था कि एक दिन वही उसका काल ले आई. प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या कर दी
सोनीपत
हरियाणा के सोनीपत से एक बड़ा ही अजीबोगरीब दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस को एक शख्स की लाश मैरिज गार्डन में मिली थी. जब जांच पड़ताल की तो मामला बेहद ही संवेदनशील निकला. पता चला कि पत्नी ने प्राइवेट पार्ट दबाकर पति की हत्या की थी. इतना ही नहीं उसने पुलिस पूछताछ में ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने आरोपी पत्नी सरिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
सोनीपत के गांव ठरु में 1994 में सरिता का जन्म हुआ था. 2012 में उसकी शादी 8 साल बड़े लड़के रामकिशन से करवा दी. उम्र का इतना फासला होने के कारण रामकिशन हमेशा अपने रिश्ते को लेकर चिंता में रहता था. वह हमेशा सरिता को किसी और मर्द से बात करने से रोकता था. उसे लगता था कि कहीं पत्नी छोड़कर न चली जाए. यहां तक कि कंट्रोल करने के लिए मारपीट भी करता था. इतना ही नहीं रात में अक्सर मर्दाना ताकत दिखाने की कोशिश करता था. ऐसा ही कुछ 5-6 दिसंबर की रात को भी हुआ. रामकिशन और सरिता में बहुत झगड़ा हुआ. हालांकि उसके बाद रामकिशन ने नशा किया और सरिता से संबंध भी बनाए. संबंध बनाते वक्त बेड पर मारपीट भी की.
तभी सरिता ने सोच लिया था कि रामकिशन को रास्ते से हटाना ही पड़ेगा. आरोपी महिला ने बताया कि पति हमेशा गांजे के नशे में रहता था. वो अक्सर पोर्न फिल्में देखकर उसे वैसे ही संबंध बनाने को मजबूर करता था. तंग आ चुकी थी. इसी वजह से प्रेमी के साथ मिलकर उसे मौत की नींद सुलाने की प्लानिंग बनाई. सोमवार रात को सतपाल मैरिज गार्डन के पास ही किराए के कमरे में था. रामकिशन के सोने के बाद सरिता ने सतपाल को बुलाया. सतपाल ने तकिये से रामकिशन का मुंह दबाया, जबकि सरिता ने पति के प्राइवेट पार्ट को दबा दिया, जिससे उससे मौत हो गई. पुलिस ने सरिता के अलावा उसके कथित प्रेमी सतपाल के खिलाफ भी हत्या का केस दर्ज किया है. अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये मामला इतना आसान भी नहीं था. जब जांच पड़ताल की गई तो रामकिशन, सरिता और सतपाल तीनों का ही आपराधिक रिकॉर्ड निकला. रामकिशन पर जहां चोरी व नशे आदि के केस हैं, वहीं सरिता पर एक्सकर्शन यानी दबाव देकर उगाही का केस है. रामकिशन तो जेल भी जा चुका है. सतपाल भी जेल में रहा है. वहीं दोनों की मुलाकात हुई थी. सतपाल करीब 2 महीने पहले ही जेल से बाहर आया. जेल से बाहर उसको लेने के लिए रामनिवास गया था. वह उसे आशीर्वाद गार्डन में अपने कमरे में लाया, जहां उसने सरिता को देखा तो वह उस पर मोहित हो गया और उसके करीब आने की कोशिश करने लगा. इधर रामनिवास की मारपीट से परेशान सरिता को सतपाल से प्यार होने लगा. फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ गईं.




