मनोरंजन

Bigg Boss OTT: राकेश बापत के लिए शमिता ने कर डाला कारनामा, बहन शिल्पा शेट्टी बोलीं- गर्व है तुम पर

नई दिल्ली

बिग बॉस ओटीटी पर आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं। जिसकी वजह से ये शो चर्चाओं में बना रहता है। वहीं, हाल ही में एक बार फिर से कुछ BB हाउस में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी वजह से शमिता शेट्टी सुर्खियों में आ गई हैं। राकेश बापत को बचाने के लिए शमिता शेट्टी के कारनामे की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें मिल रही हैं। सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि शमिता की बहन शिल्पा शेट्टी को भी उन पर गर्व महसूस हो रहा है।

राकेश को बचाया

बिग बॉस ने घर के नॉमिनेटेड कनेक्शन को मौका दिया कि वो एक-दूसरे को बचा सकते हैं। लेकिन इसके लिए एक तगड़ी शर्त भी रखी गई। दोनों के सामने घर से आई गई चिट्ठियां रखी गईं और कहा गया कि दोनों मिलकर ये तय करें कि उनमें से कौन नॉमिनेट होगा, जिसे अपनी चिट्ठी फाड़नी पड़ेगी। इस टास्क में शमिता ने राकेश को बचाने के लिए अपनी चिट्ठी फाड़ दी और राकेश ने जब ऐसा करना चाहा तो शमिता ने उन्हें मना कर दिया। इस तरह शमिता ने खुद को नॉमिनेट करके अपने कनेक्शन राकेश को बचा लिया। यहां देखें इस टास्क की एक झलक-

 

शिल्पा शेट्टी की कमेंट

इस वीडियो को देखने के बाद शमिता को चारों तरफ से तारीफें मिल रही हैं। जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ‘स्ट्रॉन्ग महिला’ बता रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी ने भी अपनी बहन के इस कदम को सपोर्ट किया। उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं तुम कर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं मेरी तुनकी’। वहीं अब देखना होगा कि इस हफ्ते नॉमिनेशन में किसे बाहर होना पड़ेगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button