मनोरंजन

शाह हाउस पर हुआ राखी दवे का कब्जा, काव्या-वनराज को नीचा दिखाने के लिए अनुपमा को बनाया मोहरा

नई दिल्ली

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ का आने वाला एपिसोड एक नया मोड़ लेने वाले हैं। एक तरफ जहां अनुपमा (रुपाली गांगुली) अपने टूटते घर को बचाने में सफल हो तो गई हैं, लेकिन उनकी समधन राखी दवे (तसनीम शेख) अपनी नई चाल से शाह परिवार के खुशियों का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आने वाली हैं।

शाह परिवार में सेलिब्रेट हुआ रक्षाबंधन

जी हां! इंस्टाग्राम पर  ‘अनुपमा’ शो का एक प्रीकैप वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शाह परिवार में रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन हो रहा है, लेकिन तभी राखी दवे हमेशा की तरह बिन बुलाए मेहमान की तरह सेलिब्रेशन में शामिल हो जाती हैं।

राखी दवे के पास अनुपमा ने गिरवी रखा अपना घर

वीडियो में राखी कहती है, ” वो पैसे अनुपमा को मैंने दिये हैं, बदले में अनुपमा ने अपने हिस्से का घर मेरे पास गिरवी रखा है”। राखी दवे की ये बात सुनकर वनराज कहता है , ” 25 सालों में जितना दर्द मैंने तुम्हें दिया था अनुपमा, तुमने एक ही झटके में सूद समेत मुझे लौटा दिया ।” वनराज की ये बात सुनकर अनुपमा शॉक्ड हो जाती है।

दिलचस्प आने वाला है अपकमिंग एपिसोड

अब आने वाले टाइम में देखने दिलचस्प होगा कि राखी दवे शाह परिवार को नीचा दिखाने के लिए किस-किस हद से गुजरेगी। इतना ही नहीं अनुपमा के इस फैसले से बाबूजी और बा पर क्या असर होगा ये आने वाले एपिसोड से पता चल पाएगा।

बता दें कि अनुपमा के रोल में रुपाली गांगुली दर्शकों की चहेती बनी हुई हैं। अनुपमा के एक्स हसबैंड का वनराज का किरदार प्ले सुधांशु पांडे सभी का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं काव्या के निगेटिव रोल में मदालसा शर्मा भी रुपाली को जबरजस्त टक्कर दे रही हैं। तसनीम शेख राखी दवे किरदार में सबकी चहेती बन गई हैं। परितोष के किरदार में आशीष मेहरोत्रा, समर के रोल पारस कलनावत, किंजल के रोल में निधि शाह भी अपने किरदार में रंग जमा रहे हैं।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close