दिल्ली

रेलवे का बड़ा फैसला, अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर नहीं मिलेंगे, ‘सहयोग’ करेगा यात्रियों की मदद

रेलवे मंत्रालय आज बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत स्‍टेशनों में इंक्‍वायरी काउंटर का नाम बदल दिया गया है. इन काउंटरों का नाम अब ‘सहयोग’ होगा,जो यात्रियों की मदद करेगा. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए हैं. रेलवे के अनुसार काउंटरों पर यात्रियों को सहयोग भी किया जाता है.

नई दिल्‍ली

. रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. फैसले के तहत स्‍टेशनों (Stations) में इंक्‍वायरी (Inquiry) काउंटर का नाम बदल दिया गया है. इन काउंटरों का नाम अब ‘सहयोग’ (SAHYOG) होगा. यहां पर यात्री मदद ले सकेगा. रेलवे बोर्ड ने इससे संबंधित आदेश सभी जोनल रेलवे को जारी कर दिए हैं.

रेलवे मंत्रालय द्वारा आज इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है. आदेश सभी भारतीय रेलवे के सभी जीएम को भेजे गए हैं. यह आदेश रेलवे बोर्ड के एग्‍जक्‍यूटिव डायरेक्‍टर, पैसेंजर मार्केटिंग नीरज शर्मा द्वारा जारी किया गया है.

रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार इंक्‍वायरी बूथ पर केवल पूछताछ का ही काम नहीं होता है. कई जगह बूथ पर व्‍हील चेयर मिलती हैं और यात्रियों को प्रॉपर गाइड किया जाता है. इस तरह यात्रियों को सहयोग किया जाता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए इसका नाम बदलने का फैसला लिया गया है. अब स्‍टेशनों पर इंक्‍वायरी काउंटर या बूथ के बजाए ‘सहयोग’ काउंटर दिखेंगे.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button