खेल

रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने फोटो शेयर कर भारतीय कप्तान के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

नई दिल्ली

भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन को आज देशभर में धूम-धाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने भी अपने दोनों भाईयों के साथ फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखा है। भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप दोनों मेरी दुनिया हो और मैं जानती हूं कि तुम दोनों ने मुझे हमेशा वापस पा लिया है।’ विराट इन दिनों इंग्लैंड में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जहां टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लिश टीम से भिड़ रही है।

कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब के एक सेशन में भावना कोहली ने बताया था कि वह विराट की नहीं, बल्कि राहुल द्रविड़ की बहुत बड़ी फैन रही हैं। उन्होंने कहा था, ‘जाहिर तौर पर विराट है, लेकिन मैं राहुल द्रविड़ की भी बहुत बड़ी फैन रही हों।’ भावना ने वामिका से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह एक एंजेल की तरह दिखती है। विराट अपने बहन के बहुत करीब माने जाते हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से रौंदा था। बतौर कप्तान लॉर्ड्स में कोहली ने पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में 8 विकेट झटके थे, जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने 9वें विकट के लिए 89 रनों की यादगार साझेदारी करके टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से लीड्स में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम जीत हासिल करके सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी।

इस आर्टिकल को शेयर करें

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button