खेल

इंग्लैंड की टी-20 विश्व कप की तैयारियों को लेकर बोले कप्तान इयोन मोर्गन, निरंतरता हमारी टीम का सबसे मजबूत पक्ष

नई दिल्ली

2016 टी-20 विश्व कप की रनअप रह चुकी इंग्लैंड टीम को इस बार यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इंग्लिश टीम ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन भी किया है। टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का मानना है कि इंग्लैंड की सबसे बड़ी ताकत उनकी निरंतरता है। उन्होंने कहा कि इंग्लिश टीम लगातार बेहतर होने की कोशिश कर रही है और अपनी गलतियों से सीख भी ले रही है।

आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए इयोन मोर्गन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारी सबसे बड़ी मजबूती निरंतरता है जिससे हम पिछले दो सालों से खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि टी-20 क्रिकेट में खेल बड़ी तेजी से बदल सकता है और हमारे ग्रुप में काफी प्रतिभाशाली टीमें हैं, मुझे लगता है कि हमारे लिये हर मैच महत्वपूर्ण होगा। मुझे लगता है कि हम अच्छी लय हासिल कर रहे हैं और इसमें हमारे लिए सबसे अच्छी चीज है कि हम लगातार बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं और सीख भी रहे हैं।’ 34 साल के कप्तान को लगता है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की परिस्थितियों के अनुसार ढलना उनके लिए अहम कारकों में से एक होगा, हालांकि टीम 2015 के बाद से वहां कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेली है।

सुपर 12 के ग्रुप एक में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं जिसमें दो टीमें क्वालीफायर राउंड 1 से जगह बनाएंगी। इंग्लैंड 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को अबुधाबी में वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगा। इंग्लैंड ने 2010 में टी-20 विश्व कप पर कब्जा किया था। इसके बाद 2016 में टीम फाइनल में पहुंची थी, जहां वेस्टइंडीज के हाथों इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी थी।

इस आर्टिकल को शेयर करें

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button