क्राइम

धनबाद जज मौत मामला : महत्वपूर्ण सूचना देने वाले को सीबीआई देगी 5 लाख रुपये इनाम

,धनबाद

उत्तम आनंद की मौत मामले की सच्चाई सामने लाने में तमाम हथकंडे फेल होने के बाद सीबीआई ने अब आम लोगों से सहायता की अपील की है।रविवार की सुबह धनबाद शहर के चौक-चौराहों पर इश्तिहार लगाकर जज की कथित हत्या का सुराग देने वाले को पांच लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई।

इश्तिहार में लिखा गया है कि 28 जुलाई की सुबह पांच बजे कोर्ट मोड़ रणधीर वर्मा चौक पर जज उत्तम आनंद की ऑटो से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के संबंध में जो भी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे उन्हें इनाम स्वरूप पांच लाख रुपए दिए जाएंगे। सूचना देने वालों की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। सीबीआई के प्रभारी एसपी कांड के अनुसंधानकर्ता विजय कुमार शुक्ला की ओर से जारी इस इश्तिहार में सीबीआई ने मोबाइल और टेलीफोन नंबर भी जारी किए हैं। साथ ही सिंफर के सत्कार गेस्ट हाउस में शरीरिक रूप से उपस्थित होकर भी सूचना देने का विकल्प दिया गया है। रविवार की सुबह कोर्ट मोड़, हीरापुर, बैंक मोड़, पुलिस लाइन, स्टील गेट, स्टेशन सहित शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर यह इश्तिहार चिपकाया गया है।

बता दें की सीबीआई पांच अगस्त से ही इस मामले की जांच में जुटी है। दर्जनों लोगों से पूछताछ, सैकड़ों मोबाइल नंबर की जांच के बाद सीबीआई जज को टक्कर मारने वाले ऑटो के चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा का लाई डिटेक्टर सहित कई टेस्ट भी करवा चुकी है। अभी तक सीबीआई इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है कि लखन वर्मा और राहुल वर्मा ने साजिश के तहत इरादतन एडीजे को टक्कर मारी थी।

इन नंबरों पर फोन कर दें जानकारी
मोबाइल नंबर: 7827728856, सीबीआई क्राइम ब्रांच-1: 011- 24368640, 011-24368641

ऑटो चालक और सहयोगी को गांधीनगर ले जाने के लिए मिली सुरक्षा
सीबीआई ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा की ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट कराने के लिए गुजरात के गांधीनगर फॉरेंसिक एंड साइंस लैब ले जा रही है। दोनों को गांधीनगर ले जाने के लिए पुलिस से सुरक्षा मांगी गई थी। रविवार की सुबह सुरक्षा मुहैया करा दी गई है। जवानों का कमान भी कट गया है। न्यायालय ने जांच के दौरान दोनों आरोपियों के अधिवक्ता को भी साथ रखने का निर्देश दिया है। सीबीआई उनके पैनल अधिवक्ता को भी अपने साथ गुजरात ले जाएगी। सीबीआई किसी भी वक्त दोनों को धनबाद जेल से लेकर गांधीनगर के लिए रवाना होगी।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button