खेल

IND vs ENG: केएल राहुल को देख इंग्लिश दर्शकों ने की घटिया हरकत, मजबूरी में रोकना पड़ा मैच

,नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन दर्शकों की तरफ से एक घटिया हरकत देखने को मिली। यहां शनिवार को फील्डिंग कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को दर्शकों द्वारा शैम्पेन कॉर्क फेंककर मारने की नाकाम कोशिश की गई। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। इस दौरान फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी इंग्लिश कप्तान जो रूट को गेंदबाजी कर रहे थे। इस वाकये के बाद थोड़ी देर के लिए खेल को रोका भी गया।

 

 

 

राहुल के साथ जब यह घटना हुई, उसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली तुरंत इस मामले में कूद पड़े। उन्होंने इशारा करते हुए ये भी कहने की कोशिश की कि, उसे आप दोबारा दर्शकों की तरफ फेंक दो। विराट के इस इशारे को क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है जो जमकर वायरल हो रहा है।

 

 

इंग्लिश दर्शकों द्वारा केएल राहुल को निशाना बनाने की पीछे की वजह उनका शानदार फॉर्म भी है। पहले टेस्ट की पहली पारी में बहुमूल्य 84 रन बनाने के बाद क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले एतिहासिक मैदान लॉर्ड्स पर राहुल ने शानदार 129 रनों की पारी खेली। राहुल को तकरीबन दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला था और उन्होंने उस मौके पर शतक लगाकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी। उनके शतक के दम पर भारत ने लॉर्ड्स में पहली पारी में 364 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button