Super Dancer में शिल्पा शेट्टी की जगह लेंगी 90s की ये सुपरहिट एक्ट्रेस, साथ लाएंगी एक खास तोहफा

नई दिल्ली
राज कुंद्रा को लेकर चल रही कॉन्ट्रोवर्सीज के बीच शिल्पा शेट्टी इन दिनों ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dancer Chapter 4) में नजर नहीं आ रही हैं। वो इस शो पर जज के तौर पर दिखाई देती थीं। मेकर्स किसी तरह शिल्पा की जगह भरने के लिए अलग-अलग सेलेब्स को शो पर बुला रहे हैं। वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शिल्पा की जगह एक 90s सुपरहिट एक्ट्रेस लेने वाली हैं। ये एक्ट्रेस शो पर एक कंटेस्टेंट के लिए खास तोहफा भी लेकर आने वाली हैं।
लाएंगी खास तोहफा
बताया जा रहा है कि ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ पर आने वाले वीकेंड पर गेस्ट जज के तौर पर सोनाली बेंद्रे और मौसमी चैटर्जी पहुंचेंगी। उनके लिए शो के कंटेस्टेंट्स खास परफॉर्मेंस भी देते दिखाई देंगे। इसके अलावा सोनीली कंटेस्टेंट फ्लोरीना के लिए एक प्यार सरप्राइज गिफ्ट लेकर भी आएंगी। इसके अलावा अमित, संचित और पृथ्वीराज की परफॉर्मेंस देखकर सोनाली इतनी इंप्रेस हो जाएंगी कि उनके पास बोलने के लिए शब्द ही नहीं बचेंगे।
मेकर्स ने निकाला ये रास्ता
बता दें कि शिल्पा की गैरमौजूदगी में मेकर्स कई दूसरे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज को एक के बाद शो पर बुरा रहे हैं। जो गीता कपूर और अनुराग बासु के साथ गेस्ट जज के तौर पर बैठे दिखाई देते हैं। बीते हफ्ते रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा आए थे, दोनों की रोमांटिक परफॉर्मेंस ने सभी को खूब इंप्रेस किया था।
इस आर्टिकल को शेयर करें