खेल

IND vs ENG: मोहम्मद शमी ने भारत को दिलाया पांचवा विकेट, लॉरेंस हुए आउट

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी कर रहा है। इंग्लैंड का स्कोर पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन के करीब है। इस समय क्रीज पर जो रूट और जोस बटलर हैं। मोहम्मद शमी भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।

8:36 PM: टी ब्रेक के बाद मोहम्मद शमी ने भारत को पांचवा सफलता दिलाई है। उन्होंने लॉरेंस को बिना खाता खोले आउट कर दिया है। 51वें ओवर की आखिरी बॉल पर उन्होंने विकेट लिया है।

8:15 PM: टी ब्रेक से पहले मोहम्मद शमी ने बेयरेस्टो को आउट कर टीम इंडिया की वापसी कराई। उन्होंने बेयरेस्टो को 29 रन पर आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया।

8:05 PM: 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 136/3, बेयरेस्टो 29 रन और कप्तान जो रूट 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7:45 PM: 45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 115/3, बेयरेस्टो 16 रन और कप्तान जो रूट 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

7:25 PM: 41 वें ओवर के साथ इंग्लैंड का स्कोर 101/3, बेयरेस्टो 11 रन और कप्तान जो रूट 35 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

5:33 PM: लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 61-2, भारत के लिए बुमराह और सिराज ने लिए विकेट

5:11 PM: सिराज की शानदार गेंद, इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका, क्रॉली 27 रन बना कर आउट

5:06 PM: क्रॉली और सिब्ली संभलकर कर रहे हैं बल्लेबाजी, 20 ओवर के बाद इंग्लैंड 41-1

4:07 PM: शमी की गेंद पर सिब्ली का शानदार चौका, इंग्लैंड 16-1

4:04 PM: बुमराह की गेंद पर क्रॉली का शानदार चौका, इंग्लैंड 12-1

4:02 PM:  क्रॉली और सिब्ली संभलकर कर रहे हैं बल्लेबाजी, 6 ओवर के बाद इंग्लैंड 8-1 

3:48 PM: इंग्लैंड को जसप्रीत बुमराह ने अपने पहवे ओवर की 5वीं गेंद पर रोरी बर्न्स को आउट कर तगड़ा झटका दिया।

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवनः रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), जोनी बेयरेस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर, सैम करन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारत का प्लेइंग इलेवनः रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड को इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी, वहीं टीम इंडिया को भी इस टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड और भारत के बीच साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया था। इस टेस्ट सीरीज के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन की भी शुरुआत होने जा रही है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button