मनोरंजन

होने वाली बहू आलिया भट्ट के साथ नीतू कपूर की खूबसूरत बॉन्डिंग, देखते ही लगाया गले, Photo वायरल

नई दिल्ली

आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं। लेकिन इन सबके बीच वो पर्सनल कामों के लिए वक्त निकाल लेती हैं। हाल ही में आलिया, अपनी होने वाली सासू मां नीतू कपूर से मिलने पहुंचीं। इन दोनों ने एक बेहद खास काम को लेकर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान नीतू कपूर औ उनकी होने वाली बहू यानी आलिया के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली। दोनों ने एक-दूसरे को देखते ही गले लगा दिया और इस दौरान पैपराजी ने ये मोमेंट कैमरे में कैद कर लिया।

सिंपल लुक में आलिया

दरअसल, नीतू कपूर अपने बांद्रा स्थित अंडर कंस्ट्रक्शन बंगले को देखने के लिए पहुंचीं, इस दौरान वो ब्लू टॉप और ब्लू रिप्ड जींस पहने दिखाई दीं। वहीं, उन्होंने यहां पर आलिया भट्ट को भी बुलाया था। आलिया, कंस्ट्रक्शन साइट पर बेहद सिंपल लुक में पहुंची थीं। उन्होंने लाइट सी-ग्रीन रंग का प्रिटेड कुर्ता पहना हुआ था और इस लंबे कुर्ते के साथ उन्होंने हील्स पहन रखी थीं। नीतू और आलिया ने मिलते ही एक-दूसरे को गले लगाया और कंस्ट्रक्शन का काम देखने के बाद पैपराजी से बाय करते हुए निकल गईं।

आलिया और रणबीर का घर?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये बंगला आलिया और रणबीर कपूर के लिए बनवाया जा रहा है। दोनों शादी के बाद यहां शिफ्ट हो सकते हैं। हालाकिं, अभी तक दोनों की शादी को लेकर कोई खास जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button