Breaking News

पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें 19.4 करोड़ से अधिक, जान गंवाने वालों की संख्या 41.5 लाख के पार

दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का कहर अब भी थमा नहीं है, कोविड -19 के मामले बढ़कर 19.4 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 41.5 लाख लोगों की जाने गई और 384 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने जारी किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मरने वालों की संख्या और टीके की कुल खुराक क्रमश: 194,092,488, 4,158,316 और 3,841,936,983 है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे ज्यादा मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 34,443,064 और 610,891 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 31,371,901 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (19,688,663), फ्रांस (6,056,388), रूस (6,049,215), यूके (5,723,393), तुर्की (5,601,608), अर्जेंटीना (4,846,615), कोलंबिया (4,727,846), इटली (4,317,415), स्पेन (4,280,429), जर्मनी (3,763,018), ईरान (3,691,432) और इंडोनेशिया (3,166,505) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 549,924 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (420,551), मेक्सिको (238,316), पेरू (195,243), रूस (151,352), यूके (129,446), इटली (127,949), कोलंबिया (118,868), फ्रांस (111,806) और अर्जेंटीना (103,721) 1,00,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button