महाराष्ट्र

मुंबई में भारी बारिश से 17 ट्रेनों पर असर, कई जगह रेल ट्रैक पर भरा पानी

Mumbai Heavy Rains : सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लगातार बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. भारी बारिश से वाशी, वरली समेत कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं.

मुंबई में भारी बारिश के बाद रेल सेवाएं हुई प्रभावित

मुंबई: 

मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बीच रेलवे ने 17 ट्रेनों पर असर पड़ा है. इन्हें अंतिम स्टेशन से पहले ही खत्म कर दिया है या फिर विनियमित कर दिया गया है. मुंबई के कई रेलवे स्टेशनों पर बारिश का पानी भर जाने के कारण यह फैसला लेना पड़ा है. रेलवे कर्मचारी वाटर पंप के जरिये रेल ट्रैक पर भरा पानी निकालने का प्रयास कर रहे हैं. भारी बारिश का असर लोकल ट्रेनों पर भी पड़ा है. खबरों के मुताबिक, सेंट्रल मेन लाइन और हार्बर लाइन पर लगातार बारिश से लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है. भारी बारिश से वाशी, वरली समेत कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. सड़कों पर कई फुट पानी भरा है. कई जगह तो तेज बहाव में कारें, मोटर साइकिल उतरातीं नजर आईं.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button