गुजरात में दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, देखें कौन-कौन बन सकता है मंत्री?

नई दिल्ली
भूपेंद्र पटेल के साथ 15 से 17 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इन संभावित मंत्रियों के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं। इनमें कई ऐसे चेहरे हैं, जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया जाएगा तो कई पुराने चेहरों को फिर से जगह दी जा रही है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकता है?






8 of 9
बताया जाता है कि मंत्रियों की संभावित सूत्री में खंभालिया के विधायक मुलुभाई बेरा, जामनगर ग्रामीण के विधायक राघवजी पटेल, सिद्धपुर के विधायक बलवंत सिंह राजपूत, राजकोट ग्रामीण से विधायक भानुबेन बाबरिया, संतरामपुर के विधायक कुबेर भाई डिंडोर, देवगढ़ बारिया विधायक बच्चू खाबड़, ओलपाड विधायक मुकेश पटेल, मोडासा विधायक भीखूभाई परमार, कामरेज विधायक प्रफुल पानसेरिया और मांडवी विधायक कुंवरजी हलपति का भी नाम शामिल है। इनमें से ज्यादातर वो चेहरे शामिल हैं, जो भूपेंद्र पटेल की पिछली सरकार में भी मंत्री थे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीते हैं। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) ने राज्य में एक सीट जीती।
1960 में राज्य की स्थापना के बाद से गुजरात में भाजपा की लगातार सातवीं विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत है। गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने भी इतिहास रचा। उन्होंने घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 1,92,000 मतों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की। 2017 के पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 99 सीटों पर जीत हासिल की थी, कांग्रेस 77 पर रह गई थी और एनसीपी, बीटीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने क्रमशः 1, 2 और 3 सीटें हासिल की थीं।




