Breaking News

PM मोदी से शरद पवार की मुलाकात पर बोले नवाब मालिक- नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच आज मुलाकात हुई। संसद के मानसून सत्र से पहले हुई मुलाकात से राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। इस बीच महाराष्‍ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में मंत्री और एनसीपी के वरिष्‍ठ नेता नवाब मलिक ने इस पर सफाई पेश की है।

 

नवाब मलिक ने कहा, पवार और मोदी की मुलाकात के बारे में कई लोग गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के पीछे महाराष्‍ट्र के विपक्षी नेताओं की भूमिका है। यह झूठ है कि दिल्ली में पवार साहब और महाराष्ट्र के विपक्षी नेताओं के बीच कोई मीटिंग हुई है।

उन्होंने कहा, राजनीति विचारों के आधार पर होती है, संघ का राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में ज़मीन आसमान का अंतर है। नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते, जब तक नदी में पानी है, ये सच्चाई है। बीजेपी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक साथ आना असंभव है।

 

नवाब मलिक ने कहा, एनसीपी प्रमुख शरद पवार पिछले 2 दिनों से दिल्ली में हैं और राज्यसभा में बीजेपी के सदन के नेता के रूप में नियुक्त होने के बाद, पीयूष गोयल ने खुद उन्हें शिष्टाचार भेंट दी। कल शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।

उन्होंने कहा, पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी वहां मौजूद थे। सरकार ने उन्हें सीमा पर स्थिति से अवगत कराया, ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व रक्षा मंत्रियों के रूप में उनके अनुभव के संबंध में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button