अमिताभ बच्चन के क्यूट को-स्टार को देखकर फिदा हुईं नव्या नवेली बोलीं-इसे घर लाना, फोटो वायरल

नई दिल्ली
बॉलीवुड के अमिताभ बच्चन के बारे में हर कोई जानता है कि वो एक सोशल मीडिया लवर हैं और फैंस संग अपनी डेली रूटीन से जुड़े अपडेट्स शेयर करते हैं। इसके अवाला वह अपने काम को लेकर भी काफीं गंभीर हैं। सेट पर टाइम से जाना, एक फिक्स्ड रूटीन और डिसिप्लिन फॉलो करना उनकी आदतों में शुमार है। हालांकि इस व्यस्त लाइफ में वह थोड़ी मस्ती कर ही लेते हैं। कुछ ऐसा ही उनके साथ ‘गुडबाय’ के सेट पर हुआ जब वह सेट पर गोल्डन रिट्रीवर के एक पप्पी को देखकर उसके साथ मस्ती करने के खुद को रोक नहीं पाए।
हालांकि अमिताभ बच्चन इस क्यूट पप्पी के संग फोटो शेयर करते हुए कुछ ऐसा लिखा है , जिसे देखने के बाद उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने कॉमेंट उनसे कारण पूछा है और नातिन नव्या नवेली नंदा ने इसे घर लेकर आने की रिक्वेस्ट की है।
गोल्डन रिट्रीवर पप्पी के संग मस्ती करते दिखे अमिताभ
अमिताभ ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है पिक्चर में देखा जा सकता है अमिताभ गोल्डन रिट्रीवर पप्पी कितने प्यार से दुलार करते नजर आ रहे हैं। फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है को-स्टार डॉग के साथ काम कर के वे खुद काफी अच्छा फील कर रहे हैं और उनका खूब मन लग रहा है। अमिताभ इस क्यूट पप्पी को अपना को-स्टार कहा है। अमिताभ की यह पिक्चर सभी को बेहद पसंद आ रही है उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं ।
श्वेता और नव्या ने किया कॉमेंट
क्यूट पप्पी के संग फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन कैप्शन में लिखते हैं , ‘सेट पर मेरा नया साथी…मेरे हाथों में बहुत कोज़ी और बहुत कम्फर्टेबल फील कर रहा है। इसे घर ले जाने का बहुत मन है लेकिन….’। अमिताभ के इस फोटो पर उनकी बेटी श्वेता ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लेकिन…?’ वहीं नातिन नव्या ने अपने नाना से इसे घर ले आने की रिक्वेस्ट की है। नव्या अमिताभ के पोस्ट पर लिखती हैं, ‘आपको इसे घर लाना चाहिए’।
अमिताभ की आने वाली फिल्मों की लिस्ट
अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में देखा गया था। इस फिल्म में अमिताभ के साथ आयुष्मान खुराना भी अहम किरदार में नजर आए थे। अमिताभ की अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिल्म ‘चेहरे’, ‘झुंड’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘बटरफ्लाई’, ‘शांक्य’, ‘मेयडे’ और ‘गुड बाय’ में भी दिखने वाले हैं।