विदेशी लीग में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, इस टीम के साथ जुड़ेगा, हाल में किया था टी20 डेब्यू

गुजरात टाइटंस और टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन अगले दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में खेलते दिखेंगे. वह सरे की टीम के साथ जुड़ गए हैं. सुदर्शन साल 2022 में पहली बार आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे.
लंदन.
भारतीय बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) अगले दो इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में सरे (Surrey) के लिए खेलेंगे. क्लब ने बुधवार को यह घोषणा की. सुदर्शन गुरुवार को ओवल में लंकाशायर के खिलाफ मैच के साथ अपने संक्षिप्त काउंटी कार्यकाल की शुरुआत करेंगे और फिर अगले सप्ताह ट्रेंट ब्रिज में नॉटिंघमशर के खिलाफ खेलेंगे. हाल में साई ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था.
इसके बाद तमिलनाडु का यह बल्लेबाज पांच सितंबर से बेंगलुरू और अनंतपुर में शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारत लौट आएगा. सुदर्शन टीम सी का हिस्सा हैं जिसका नेतृत्व रुतुराज गायकवाड़ करेंगे. सरे वर्तमान में डिवीजन वन तालिका में शीर्ष पर है और अपने लगातार तीसरे काउंटी खिताब पर नजर लगाए हुए है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज सुदर्शन ने जून में ओवल में एसेक्स के खिलाफ सरे के पिछले चैंपियनशिप मैच में हिस्सा लिया था. वह सितंबर 2023 में भी सरे के लिए दो मैच खेले थे. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. सुदर्शन साल 2022 में पहली बार आईपीएल के दौरान चर्चा में आए थे.
उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. उन्होंने 5 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 145 रन बनाए थे. सुदर्शन की इस बेहतरीन प्रतिभा को देखते हुए गुजरात टाइटंस ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए रीटेन कर लिया. इस लेफ्ट हैंड बैटर ने आईपीएल के 16वें सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन से समां बांध दिया.