Breaking News

वित्तमंत्री का ‘आर्थिक पैकेज’ एक ढकोसला : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना प्रभावित तथा स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र के लिए सोमवार को घोषित आर्थिक पैकेज को ढकोसला करार दिया

नयी दिल्ली।  

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कोरोना प्रभावित तथा स्वास्थ्य संबंधी क्षेत्र के लिए सोमवार को घोषित आर्थिक पैकेज को ढकोसला करार देते हुए आज कहा कि इससे किसी को फायदा नहीं होगा।

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “वित्तमंत्री के ‘आर्थिक पैकेज’ को कोई परिवार अपने रहने-खाने-दवा-बच्चे की स्कूल फ़ीस पर ख़र्च नहीं कर सकता। पैकेज नहीं, एक और ढकोसला।”

 

 

गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी से तबाह अर्थव्यवस्था में को पटरी पर लाने के लिए सोमवार को एक और राहत पैकेज की घोषणा की जिसमें कोरोना प्रभावित क्षेत्र के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी योजना, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 50 हज़ार करोड़ रुपये तथा अन्य कई क्षेत्रों के लिए घोषणा की है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button