खेल

शिखर धवन ने पकड़ ली भुवनेश्वर कुमार की गर्दन, युजवेंद्र चहल ने ऐसे किया रिएक्ट; देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर्स में से एक शिखर धवन इन दिनों बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। वहीं युजवेंद्र चहल, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार भी हैं। शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

इस वीडियो में धवन भुवनेश्वर कुमार की गर्दन पकड़ते दिख रहे हैं। बता दें कि धवन और भुवनेश्वर दोनों ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। धवन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में धवन, भुवनेश्वर और चहल खाने की टेबल पर बैठे हुए हैं।

बैकग्राउंड में पंजाबी गाना चल रहा है। धवन इस पर एक्शन करते हुए दिखाई देते हैं। धवन ने अचानक भुवनेश्वर की गर्दन पकड़ ली, लेकिन भुवी ने झटके से शिखर का हाथ हटा दिया। पीछे बैठे चहल अपने दोनों हाथ उठाकर डांस करने का एक्शन कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं।

धवन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘फास्ट बॉलर और बैट्समैन में बड़ा फर्क होता है और पीछे स्पिनर से दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा।’ धवन के इस वीडियो पर 2.5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, एक हजार से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं।
शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इससे पहले भी कई फनी वीडियो शेयर कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी मां के जन्मदिन का वीडियो शेयर किया था। इसमें वह डांस करते दिख रहे थे। उन्होंने अपने बेटे जोरावर के जन्मदिन पर भी एक शानदार वीडियो शेयर किया था।

शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा युजवेंद्र चहल भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जानी है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button