दिल्ली

Congress Protest: राहुल गांधी के बाद प्रियंका गांधी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया, विजय चौक पर कांग्रेस का हल्लाबोल

कांग्रेस और राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने झूठ बोला कि उन्हें वक्त नहीं दिया जाता. सदन में महंगाई पर चर्चा हुई, तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.”

राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं. इसी दौरान राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया

नई दिल्ली.

ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी (Congress) महंगाई, जीएसटी, और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को सड़क से संसद तक प्रदर्शन (Congress protest in Delhi) कर रही है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद प्रियंका गांधी को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. राहुल तमाम कांग्रेस नेताओं के साथ महंगाई के खिलाफ राष्ट्रपति भवन (President House) की तरफ मार्च कर रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में लिया गया. राहुल के अलावा शशि थरूर (Shashi Tharoor) को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि प्रियंका गांधी बैरिकेडिंग पार करके सड़क पर धरना देने बैठ गई थीं. पुलिस ने वहां से उन्हें हिरासत में ले लिया. अभी भी कई कांग्रेसी विजय चौक पर धरने पर बैठे हैं. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने पूरे जिले में धारा 144 लगा दिया है.

राजपथ के नजदीक प्रदर्शन कर रहे राहुल गांधी ने कहा है, ‘पुलिस ने कांग्रेस सांसदों को घसीटा है. कुछ लोगों को मारा भी है. आप सभी देख रहे हैं कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है. ये लोग महंगाई पर प्रदर्शन नहीं करने दे रहे हैं.’

रविशंकर प्रसाद ने कहा- ये सब बहाना

कांग्रेस और राहुल गांधी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया है. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने झूठ बोला कि उन्हें वक्त नहीं दिया जाता. सदन में महंगाई पर चर्चा हुई, तो उसमें कांग्रेस के लोगों ने भाग लिया या नहीं? बहुत तीखे और निम्न स्तर के आरोप लगाए या नहीं? महंगाई और बेरोजगारी एक बहाना है. मूल वजह ईडी को डराना, धमकाना और परिवार को बचाना है.”

प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी कहते हैं कि वो झूठ नहीं बोलते, तो वे बताएं कि वो बेल पर क्यों हैं. नेशनल हेराल्ड अखबार किसी कारण से नहीं चल पाया. 80 करोड़ रुपये से ऊपर की देनदारी थी. 2010 में एसोसिएटेड जनरल ने इसका पूरा शेयर यंग इंडिया को दे दिया.’

स्टार्ट अप्स का उड़ाया मजाक

वहीं, रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया, ‘राहुल गांधी ने आज स्टार्ट अप्स का मजाक उड़ाया है. क्या उन्हें सही जानकारी मिलती है? क्या उन्हें पता है कि भारत का स्टार्टअप ईको सिस्टम आज दुनिया का तीसरे-चौथे नंबर का है? क्या उन्हें पता है कि भारत में आज 100 से अधिक यूनिकॉर्न हैं?’

सोनिया गांधी भी प्रदर्शन में हुईं शामिल

दिल्ली में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका की अगुवाई में कांग्रेस का मार्च निकल रहा है. राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस नेता मार्च कर रहे हैं, वहीं पीएम हाउस का घेराव भी करने की तैयारी है. हालांकि मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है.

जितना सच्चाई बोलूंगा, उतना हमला

इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच्चाई बोलूंगा, महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाने का काम करूंगा. मुझपर उतने ही हमले होंगे. जो डरता है. जो आज देश की हालत है उससे डरते हैं, जो उन्होंने पूरे नहीं किए, महंगाई और बेरोजगारी से डरते हैं. जनता की शक्ति से डरते हैं, क्योंकि ये 24 घंटा झूठ बोलते हैं.

 प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शुरू किया मार्च

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय से अपने कार्यकर्ताओं के साथ पीएम हाउस की तरफ बढ़ रही हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झड़प भी देखी जा रही है.

महबूबा मुफ्ती बोलीं – देश के संविधान को भी खत्म कर देगी बीजेपी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘BJP आने वाले समय में इस देश के संविधान को भी खत्म कर देगी और एक मज़हबी मुल्क बनाएगी. जो तिरंगा आप शान से फहरा रहे हैं उसको बदलकर भगवा झंडा लाएगी. वे उसी तरह से इस मुल्क के संविधान और तिरंगे को बदलेंगे, जिस तरह से जम्मू-कश्मीर का संविधान और झंडा छीना था.’

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button