Breaking News

पेट्रोल-डीजल के रिकॉर्ड कीमत ने मोदी राज में निकाला आम जनता का पसीना !

पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद मोदी शाशन में रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे
नयी दिल्ली।
पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार दो दिन बढ़ने के बाद रविवार को रिकॉर्ड स्तर पर स्थिर रहे।
अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहा।
दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 1.89 रुपये और डीजल की कीमत 1.83 रुपये बढ़ चुकी है।
अन्य शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 102.30 रुपये और डीजल की कीमत 94.39 रुपये प्रति लीटर पर पर रही।
चेन्नई में पेट्रोल 97.43 रुपये और डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर के भाव बिका। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 96.06 रुपये का और डीजल 89.83 रुपये का मिला।
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।
देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:
शहर का नाम——पेट्रोल रुपये/लीटर——डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली————— 96.12—————— 86.98
मुंबई-—————102.30—————— 94.39
चेन्नई—————-97.43-—————-91.64
कोलकाता————96.06—————-—89.83
मोदी शाशन में पेट्रोल- डीज़ल के दाम पीछले ७० सालो का रेकॉड तोडा है असह्य मेघवारी बेकारी थमनेका नाम नहीं लें रहीं पिछले सात सालोमे मोदी सरकार सदंतर फैल नजर आरही हैं देश की आम जनता त्रस्त हैं लोकडाउन बार बार होनें पर देश की आम जनता की नौकरियां चली गई हैं। मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी नज़र आ रहीं है देश की आम जनता को दो वक्तका खाना मिलना मुश्किल होता नजर आ रहा हैं आज देश की आम जनतामें में मोदी सरकार के प्रति काफी रोष है आज जनतामें मोदी सरकारको जल्द हटानेकी चारोंऔर चर्चा हैं।
May be an image of one or more people and text that says 'petrol diesel'
Like

Comment
Share

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button