खेल

जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, टीम इंडिया में वापसी का किया संकल्प

,नई दिल्ली

श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया ने कई नए खिलाड़ियों का मौका दिया है। 20 सदस्यीय भारतीय दल में पांच नए चेहरे शामिल किए गए हैं। इसमें चेतन सकारिया के अलावा देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नितीश राणा और कृष्णप्पा गौतम हैं। सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इसे लेकर क्रिकेट के कई दिग्गजों और विशेषज्ञों ने सवाल उठाए। सोशल मीडिया में भी उन्हें टीम में शामिल ना करने को लेकर काफी चर्चा हो रही हैं।

टीम इंडिया में चयन नहीं होने के बाद जयदेव उनादकट ने सोशल मीडिया छोड़ने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं अपने खेल पर पर अब और कड़ी मेहनत करुंगा और ये सोचने में वक्त नहीं बिताएंगे कि उन्हें क्यों नहीं चुना गया और कब उन्हें मौका मिलेगा। उनादकट ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए 67 विकेट लिए थे। भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच साल 2018 में खेला था। उन्होंने मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ निदाहास ट्रॉफी का फाइनल खेला था।

उनादकट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा,” जब मैं एक बच्चा था, तब मैंने अपना जुनून पाया। महान खिलाड़ियों को पूरे दिल से मैदान पर खेलते देखकर मुझे प्रेरणा मिली। इतने सालों में मुझे भी ये अनुभव मिला। इन सब से ऊपर, मैंने उन दिग्गजों में कभी न हार मानने का जो जज्बा देखा था, वो मुझमें भी उतर आया। मैं जब युवा था, तो कुछ लोगों ने मुझे कच्चा समझा और मुझ पर एक छोटे शहर से आकर बड़े ख्वाब देखने वाला शख्स बताया। हालांकि, धीरे-धीरे सबकी धारणा बदल गई। इसकी वजह ये रही कि मैं खुद बदल गया। मैं परिपक्व हो गया। मैंने कामयाबी, नाकामी, सबको संभालना सीखा।”

उन्होंने आगे लिखा, ” इस खेल ने मुझे इतना कुछ दिया है और मैं एक पल के लिए भी नहीं पछताने वाला हूं कि मैं क्यों नहीं? या मेरा वक्त कब आएगा और मैंने ऐसा क्या गलत किया। मुझे पहले भी मौके मिले हैं और अब भी उन्हें हासिल करूंगा। ये तब होगा जब होना होगा।” उनादकट ने आगे कहा कि करियर के इस मोड़ पर मैंने जो भी अनुभव हासिल किया है, मैं केवल उस चीज की सराहना करने जा रहा हूं। हो सकता है कि इसे लोग कमजोरी समझें। लेकिन मैं अपनी आक्रामकता मैदान के लिए बचाकर रखूंगा  मुझे सपोर्ट करने वाले सभी फैंस का शुक्रिया और आभार। अबअपने खेल पर और अधिक ध्यान केंद्रित करने और मेहनत करने का समय है. तब तक, सोशल-मीडिया डिटॉक्स मोड चालू है।

भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया 3 इंट्रा स्कवाड मैच खेलेगी। इस दौरे के लिए शिखर धवन को कप्तान और भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया का उपकप्तान चुना गया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close