इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर बोले शाहिद अफरीदी, कहा- टीम इतनी बुरी नहीं है

नई दिल्ली
बेन स्टोक्स की अनुभवहीन इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान की फुल स्ट्रेंथ टीम को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में 9 विकेट से हराया। मैच कार्डिफ के सोफिया गार्डेन्स में खेला गया, जहां पाकिस्तान की टीम शुरू से ही बैकफुट पर नजर आई। इस हार के बाद से एक ओर जहां पाकिस्तानी क्रिकेट फैन्स और कुछ पूर्व क्रिकेटर्स जमकर बाबर आजम एंड कंपनी को खरी-खोटी सुना रहे हैं, वहीं पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपनी बातों से टीम का मनोबल बढ़ाने की कोशिश की है। पाकिस्तान की पूरी टीम 35.2 ओवर में 141 रनों पर सिमट गई, जवाब में इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में एक विकेट ही गंवाकर 142 रनों लक्ष्य हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
अफरीदी ने ट्विटर के जरिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस हार को भूल जाने की सलाह दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जितना जल्दी हो सके हम लोगों को यह मैच भूल जाना चाहिए। पाकिस्तान मुझे पता है कि इतनी बुरी टीम नहीं, कम ऑन लड़कों लॉर्ड्स के मैदान पर शनिवार को जोरदार वापसी करना। इंग्लैंड अच्छा खेला, नई टीम का यह टॉप प्रदर्शन था।’ इंग्लैंड की ओर से इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद इंग्लैंड वनडे टीम दल से तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्यों की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीा
जिसके बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नई टीम की घोषणा करनी पड़ी और कप्तानी स्टोक्स को सौंपी गई। पहले मैच में पाकिस्तान की ओर से बेस्ट स्कोरर फखर जमां रहे, जिन्होंने 47 रनों की पारी खेली, इसके अलावा शादाब खान ने 30 रनों का योगदान दिया, इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा और कोई बल्लेबाज 20 रनों के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सका। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद चार विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।