Breaking News

टीकाकरण के लिए बजट में किये गए 35 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान में से सिर्फ 13 फ़ीसदी खर्च!:कांग्रेस

कांग्रेस ने टीकाकरण के लिए बजट में किये गए 35 हजार करोड़ रुपए के प्रावधान में से सिर्फ 13 फ़ीसदी खर्च करने को लेकर सरकार पर आज हमला करते हुए कहा कि उसे बताना चाहिए कि कोरोना के गहरे संकट से निपटने के लिए बजट की राशि का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया।

कांग्रेस इस पर हैरानी जताते हुए अपने आधिकारिक पेज पर गुरूवार को ट्वीट कर कहा, “टीकाकरण के लिए बजट में घोषित 35,000 करोड़ में से केवल 13 प्रतिशत राशि खर्च।

‘कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म’ का नारा लगाने वाली सरकार टीकाकरण का बोझ राज्यों पर डाल रही है, मोदी सरकार की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से देश गहरे संकट में पहुंच गया है।”

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button