खेल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ चुने गए निक हॉकले, पिछले एक साल में अपने काम से किया है इंप्रेस

मेलबर्न

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने सोमवार को नि​क हॉकले को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। उन्हें एक साल पहले अंतरिम आधार पर यह पद सौंपा गया था और इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के बावजूद भारत की सफल मेजबानी में अहम भूमिका निभाई। भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा उनकी अगुवाई में सीए ने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के बावजूद घरेलू टूर्नामेंट्स का सफल आयोजन किया।

सीए ने कहा कि हॉकले ने पिछले साल जून में केविन रॉबर्ट्स की जगह अंतरिम सीईओ का नि​युक्त किए जाने के बाद प्रभावशाली काम किया। हॉकले को उम्मीद है कि अपने इस अनुभव का उन्हें आगे लाभ मिलेगा। हॉकले ने कहा, ‘मैं इतने अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों के जीवन में क्रिकेट के महत्व और इस भूमिका की अहमियत और जिम्मेदारियों को लेकर भ्रम में नहीं ​था।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करना मेरे कामकाजी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है और मैं खेल और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’

बर्मिंघम में पले बढ़े हॉकले ऑस्ट्रेलिया में 2015 में खेले गए ​आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2012 के ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की आयोजन समिति में वरिष्ठ पदों पर रहे हैं। ब्रिटेन में जन्में हॉकले ने स्टूडेंट लेवल पर रग्बी में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व भी किया है।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button