खेल

IPL 2021: Video में देखें कैसे कोविड-19 एक्सपीरियंस शेयर करते हुए रो पड़े टिम सीफर्ट

नई दिल्ली

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को 29 मैच के बाद बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। बायो बबल में कुछ खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लोगों के कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को यह कदम उठाना पड़ा था। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की ओर से खेलने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टिम सीफर्ट की भी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सीफर्ट अब इससे उबरकर स्वदेश लौट चुके हैं और फिलहाल 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में हैं। एक इंटरव्यू के दौरान टिम सीफर्ट इस भयावह एक्सपीरियंस को याद कर रोने लगे। सीफर्ट का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

केकेआर के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर के बाद टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने इस पूरे किस्से को याद करते हुए कहा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजर में मुझे टेस्ट रिपोर्ट दिखाई, जिसके ऊपर पॉजिटिव लिखा हुआ था। मेरे लिए जैसे दुनिया रुक सी गई थी और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि आगे क्या होगा। यह इसका सबसे बुरा हिस्सा था कि जब आपको इसको लेकर बुरी चीजें सुनते हैं और आपको लगने लगता है कि ये बुरी चीजें आपके साथ होंगी।’

सीफर्ट ने इस दौरान ब्रेंडन मैक्कलम और स्टीफन फ्लेमिंग की जमकर तारीफ की। मैक्कलम केकेआर के कोच हैं, जबकि फ्लेमिंग चेन्नई सुपरकिंग्स के। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने चीजों को काफी आसान बना दिया था। उन्होंने इसका ध्यान रखा कि सबकुछ मैनेज हो जाए। सीएसके मैनेजमेंट और केकेआर सीईओ ने मेरे लिए चीजों को आसान बनाया। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि मुझे सुरक्षित स्वदेश वापस पहुंचाया जाएगा।’

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button