मनोरंजन

रहस्यों से भरपूर अलग तरह की है फिल्म ‘मैकगफिन’ की कहानी, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

Mcguffin Movie Review: बॉलीवुड में हर तरह की शैली की फिल्में बनती हैं, लेकिन फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित अरोड़ा की फिल्म ‘मैकगफिन’ एक अलग ही जॉनर की फिल्म है, जो रहस्यों से भरी हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कैसी है ‘मैकगफिन’…

 

नई दिल्ली.
 फिल्म ‘मैकगफिन’ एक ऐसी बॉलीवुड फिल्म है जिसे लिखने में छह साल और बनाने में फिल्म निर्माता और निर्देशक रोहित अरोड़ा को दो साल लगे. इस फिल्म के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है और आखिरकार यह फिल्म सिनेमघरों तक पहुंच गई. पर्दे के पीछे की प्रभावशाली टीम में रोहित अरोड़ा शामिल हैं, जिन्होंने न केवल निर्देशन किया, बल्कि पटकथा, संवाद और संपादन का भी कार्यभार संभाला. ऋषि कुमार का संगीत, आनंद नांबियार का भावपूर्ण पार्श्व संगीत और सुरेंद्र पंवार का शानदार कैमरावर्क फिल्म के अनोखे माहौल को और भी निखारते हैं. 

यह फिल्म एक निजी जासूस, अंजान (रोहित अरोड़ा) की कहानी है, जो एक रहस्यमयी मामले में एक असली ‘मैकगफिन’ को खोजने की कोशिश करता है. उसकी यह खोज उसे आत्म-खोज के पथ पर ले जाती है, वास्तविकता और भ्रम के बीच की रेखाओं को धुंधला कर देती है. कलाकारों में दासी के रूप में काजल हिमालयन, वोवेई के रूप में सिद्धार्थ भारद्वाज, प्रो. सिन्हा के रूप में नासिर अब्दुल्ला और कर्मा के रूप में लोकेश मित्तल ने अपने-अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है.
‘मैकगफिन’ को वास्तव में जो चीज ऊंचा उठाती है, वह है इसका साहसिक आधार. एरिक ड्यूब की पुस्तक ‘फ्लैट अर्थ कॉन्ट्रोवर्सी’ पर आधारित, जिसे दुनिया की पहली फ्लैट अर्थ फिल्म के रूप में सराहा गया है, यह इस विवादास्पद विषय को एक साधारण कथानक उपकरण के रूप में नहीं, बल्कि आस्था, धारणा और सत्य की प्रकृति की गहन खोज के रूप में प्रस्तुत करती है. यह फिल्म एक ऐसे निर्देशक का दुर्लभ और स्वागत योग्य उदाहरण है जो रचनात्मक नियंत्रण और सरल कहानी कहने को महत्व देता है.
फिल्म के लंबे निर्माण काल के कारण नायक की भूमिका निभाने का अरोड़ा का निर्णय भी शामिल है, उनके इस विश्वास को रेखांकित करता है कि एक अभिनेता व्यापक कहानी की सेवा में एक उपकरण है. ‘मैकगफिन’ आधुनिक सिनेमा में एक ताजा और महत्वपूर्ण प्रविष्टि है, जो साबित करती है कि मौलिक, सुगठित कहानियों का अभी भी अपना स्थान है. रेटिंग की बात की जाए को फिल्म ‘मैकगफिन’ 3 स्टार पाने की हकदार है. यह फिल्म उन दर्शकों के लिए है जो सामान्य से कुछ अलग चाहते हैं.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button