खेल

सीपीएल 2021 की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें इस बार क्या हुआ बदलाव

नई दिल्ली

कैरेबियाई प्रीमियर लीग(सीपीएल)2021 की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार ये टूर्नामेंट 28 अगस्त से शुरू होगा। 19 सितंबर को सीपीएल 2021 का फाइनल खेला जाएगा। आयोजन समिति ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस बार लीग में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट को इस बार त्रिनिदाद और टोबैगो से सेंट किट्स एंड नेविस में शिफ्ट कर दिया गया है। ये सभी मैच वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे।

सीपीएल में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हिस्सा लेते है और ये दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग में से एक बन गया है। 2020 में इसके दर्शकों की संख्या 52,3 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया, जो साल 2019 के सीपीएल सीजन से 67 फीसदी अधिक है। सीपीएल के सीओओ पीट रसेल ने कहा कि सीपीएल 2021 के लिए टूर्नामेंट विंडो की पुष्टि होना वास्तव में रोमांचक है। मैं इस साल की मेजबानी के लिए तैयार होने के लिए  सेंट किट्स एंड नेविस सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि हम क्रिकेट वेस्टइंडीज को भी धन्यवाद देना चाहेंगे कि उन्होंने क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम के बीच में से हमें विंडो दी। हम 2021 में एक बार फिर से हीरो सीपीएल के सफल आयोजन की उम्मीद कर रहे हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज टीम इस साल जून से लेकर अगस्त तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के साथ मुकाबले खेलेगी। वेस्टइंडीज इन टीमों के खिलाफ मेजबानी करेगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ वेस्टइंडीज दो टेस्ट और पांच टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के साथ वेस्टइंडीज पांच टी20 इंटरनेशल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद वो पाकिस्तान के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज और दो टेस्ट मैच खेलेगा।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button