Breaking News

ऑक्सीजन संकट से जूझ रहे गोवा के सबसे बड़े कोविड हॉस्पिटल में 4 दिनों में 74 मरीजों की मौत

गोवा के सबसे बड़े मेडिकल फैसिलिटी में पिछले 4 दिनों में 74 मरीजोंं की मौत हो गई है. जानकारी है कि कथित रूप से ये सारी मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई हैं.

गोवा: 

गोवा के सबसे बड़े मेडिकल फैसिलिटी में पिछले 4 दिनों में 74 मरीजोंं की मौत हो गई है. जानकारी है कि कथित रूप से ये सारी मौतें ऑक्सीजन की कमी से हुई हैं. बता दें कि अकेले गुरुवार की रात को ही गोवा के अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से 13 मरीजों की मौत हुई है. यह लापरवाही तब हुई है, जब अभी गुरुवार को ही हाइकोर्ट ने ऑक्सीजन संकट को लेकर राज्य सरकार को चेताया था.

दरअसल, राज्य सरकार की ओर से बताया गया था कि ऑक्सीजन की कमी नहीं है, लेकिन रीफिलिंग के लिए लॉजिस्टिक्स की कमी है. इसपर अदालत ने सख्त टिप्पणी करते कहा था कि ‘हम तकनीकी और लॉजिस्टिक मुद्दों के कारण लोगों को मरने के लिए नहीं छोड़ सकते हैं, जो भी समस्या है ठीक करें और इस बात का ख़याल रखें कि आज रात ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत न हो.’ लेकिन इसके बावजूद उसी रात 13 मरीजों की मौत सरकार पर सवाल खड़े करती है.

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने बताया कि शुक्रवार को रात 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच में 13 लोग, गुरुवार की सुबह को 15, बुधवार को 20 और मंगलवार को रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 26 लोगों की मौत हुई है.

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close