देश

इंडिया मीट:’अभी जो केंद्र में वो हारेंगे’, बैठक के बाद एक स्वर में बोले इंडिया गठबंधन के नेता

इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में आयोजित दो दिवसीय बैठक का शुक्रवार को समापन हो गया। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर ने निशाना साधा

नेशनल डेस्क

इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की मुंबई में आयोजित दो दिवसीय बैठक का शुक्रवार को समापन हो गया। इस बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर ने निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे, वह सिर्फ कुछ उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा के समय विशेष सत्र नहीं बुलाया, कोरोना के समय नहीं बुलाया, चीन ने जमीन हड़प ली तो संसद का विशेष सत्र नहीं बुलाया, नोटबंदी के समय नहीं बुलाया, अब क्यों बुलाया, मुझे पता नहीं, वह धीरे-धीरे तानशाही की तरफ जा रहे हैं।

PunjabKesari

बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दावा करते हुए कहा, “अभी जो केंद्र की सत्ता में है, वह जाएंगे…हारेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव तय समय से पहले भी हो सकता है, इसलिए हम लोगों को भी मुस्तैद रहना होगा। सत्तारूढ़ पार्टी देश के इतिहास को बदलना चाहती है, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ऐसा होने नहीं देगा। यूबीटी शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि तानाशाही, जुमलेबाजी, भ्रष्टाचार और ‘मित्र परिवारवाद’ के खिलाफ लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ मजबूत हो रहा है, वैसे-वैसे सत्ताधारी गठबंधन में घबराहट बढ़ती जा रही है।“

PunjabKesari

हम पद के लिए नहीं भारत को बचाने के लिए आए हैं- केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “यह गठबंधन कुछ दलों का नहीं है, बल्कि 140 करोड़ जनता का गठबंधन है। देश के युवाओं के पास रोजगार नहीं है। बड़ी-बड़ी ताकतें गठबंधन को तोड़ने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि हम पद के लिए नहीं भारत को बचाने के लिए आए हैं। हमारे बीच जबरदस्ती मतभेद दिखाने की कोशिश की जा रही है। जो लोग यहां हैं, किसी में भी मनमुटाव नहीं है। हम 21वीं सदी के भारत के निर्माण के लिए एकजुट हुए हैं। केजरीवाल ने अडाणी समूह से जुड़े मामले का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि पूरी केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम कर रही है, यह सबसे भ्रष्ट और अहंकारी सरकार है। उन्होंने कहा कि इस भ्रष्टाचारी अहंकारी सरकार का पतन जल्द होगा।“

PunjabKesari

जो भ्रष्टाचार मोदी ने करवाया वो किसी ने नहीं किया- लालू
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा, “मुझे खुशी है हम सब एकजुट हुए। हमारे एक ना होने का फायदा मोदी को मिला और देश को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।“ लालू ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। झूठ और अफवाह फैलाकर सरकार में आए। देश में गरीबी और महंगाई बढ़ रही है। कालेधन को लेकर भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कहा कि देश में प्रचार किया गया था कि हमारा पैसा स्विस बैंक में है। लोगों को 15-15 लाख रूपये देने का वादा किया गया था। झांसे में आकर हमने भी खाता खुलवा लिया। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार मोदी ने करवाया वो किसी ने नहीं किया।“

PunjabKesari

लालू यादव ने कहा,  “चंद्रयान पर जय-जयकार वैज्ञानिकों की होनी चाहिए। इसरो को वैज्ञानिक मोदी जी को आगे ले जाएं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को सूरज तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई में सभी नेताओं को फंसाया गया है। ऐसा कोई नेता नहीं जिसके पास ईडी नहीं पहुंची है। देश में गरीबी है वो कह रहे हैं देश आगे बढ़ रहा है। हम मोदी जी को हटाकर ही दम लेंगे। मैं मोदी जी से पहले से ही लड़ता रहा हूं। मैंने मोदी जी की गिरफ्तारी के लिए धरना दिया है। हमने इनको हटाने का संकल्प लिया है। हम किसी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसरो के वैज्ञानिक मोदी जी को सूर्य पर ले जाएं। उन्होंने कहा कि विदेश में मोदी जी का प्रवेश निषेध हो गया था।

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button