दिल्ली में कल से बार खुल सकेंगे, रेस्तरां को ज्यादा वक्त तक खोलने समेत कई तरह की ढील मिलेगी

Delhi Unlock Guidelines: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक के चौथे हफ्ते यानी कल सोमवार से कई और क्षेत्रों में राहत मिलने वाली है. केजरीवाल सरकार ने अनलॉक के तहत दिल्ली में 50 पर्सेंट सिटिंग कैपिसिटी के साथ बार शुरू करने की इजाजत दी है.
नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अनलॉक के चौथे हफ्ते यानी कल सोमवार से कई और क्षेत्रों में राहत मिलने वाली है. केजरीवाल सरकार ने अनलॉक के तहत दिल्ली में 50 पर्सेंट सिटिंग कैपिसिटी के साथ बार शुरू करने की इजाजत दी है. दिल्ली में बार 50% सीटिंग क्षमता के साथ दोपहर 12:00 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुल सकेंगे. दिल्ली में अभी तक रेस्टोरेंट्स 50% सीटिंग क्षमता के साथ सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुल रहे थे. नई व्यवस्था के साथ अब सोमवार से रेस्टोरेंट्स 50% सीटिंग क्षमता के साथ सुबह 8:00 से रात 10:00 बजे तक खुलेंगे, यानी 4 घंटे रेस्टोरेंट्स का समय बढ़ाया गया है. रेस्टोरेंट और बार मालिकों को सुनिश्चित करना होगा कि महामारी को लेकर जो भी एसओपी और गाइडलाइंस हो, उसको हर हाल मे फॉलो किया जाए.
केजरीवाल सरकार ने कल सोमवार से शुरू हो रहे अनलॉक के चौथे हफ्ते में पब्लिक पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब खोलने की इजाजत भी दे दी है. आउटडोर योग एक्टिविटीज को भी मंजूरी दी गई है.




