दिल्ली में कोरोना के 13,287 नए मामले सामने आए, 300 लोगों की मौत, संक्रमण दर में गिरावट जारी
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे है, संकमण दर गिरकर बीस फीसदी के नीचे आ गई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,287 नए मामले सामने आए और 300 से अधिक रोगियों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण की दर 17 प्रतिशत पर आ गई है जो कि एक माह में सबसे कम है।
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी में कुल 78,035 लोगों के नमूनों की जांच की गई, जिसमें से 13,287 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 63,315 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रूनेट जांचें शामिल है। स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि इस अवधि के दौरान 14,071 लोग संक्रमण से उबरे हैं। फिलहाल उपचाराधीन रोगियो की संख्या 82,725 है, जो एक दिन पहले 83,809 थी। 49,974 रोगी घरों में पृथकवास में हैं।
राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या 13,61,986 पर पहुंच गई है जबकि कुल 20,310 रोगी दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 12.58 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 रोगियों के लिये अस्पतालों में 23,202 बिस्तर हैं, जिनमें से 4,469 खाली हैं।