विश्वभर में कोरोना का कहर जारी, संक्रमित मामलों की संख्या 15.79 करोड़ के पार, अमेरिका बना सबसे प्रभावित देश
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 15.79 करोड़ हो गए हैं, वहीं इस महामारी से अबतक 32.8 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार ने यह जानकारी दी। सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले और इस महामारी से हुई मौतों की संख्या क्रमश: 157,946,278 और 3,288,638 है।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 32,707,359 मामले और 581,752 मौतों के साथ अमेरिका सबसे खराब स्थिति वाला देश बना हुआ है। संक्रमण के संदर्भ में, भारत 22,296,414 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
20 लाख से अधिक मामले वाले अन्य देश ब्राजील (15,184,790), फ्रांस (5,838,294), तुर्की (5,031,332), रूस (4,824,621), यूके (4,450,578), इटली (4,111,210), स्पेन (3,567,408), जर्मनी हैं। 3,530,887), अर्जेंटीना (3,147,740), कोलम्बिया (3,002,758), पोलैंड (2,833,052), ईरान (2,654,811), मैक्सिको (2,364,617) और यूक्रेन (2,275,151) है। मौतों के मामले में, ब्राजील 422,340 मौत के साथ दूसरे स्थान पर है।