IPL 2021 बायो बबल छोड़ मालदीव पहुंचे माइकल स्लेटर, जानिए वजह
मेलबर्न
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के बायो बबल को छोड़कर मालदीव चले गए हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के मामले बढ़ने के कारण वहां से उड़ानों को 15 मई तक निलंबित कर रखा है। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुसार स्लेटर मालदीव चले गए हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साफ किया है कि आईपीएल में हिस्सा ले रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और अन्य को स्वदेश लौटने की व्यवस्था खुद करनी होगी।
मालदीव पहुंचने से पहले स्लेटर ने ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन को भारत से अपने देशवासियों को स्वदेश वापसी की अनुमति नहीं देने के लिए आड़े हाथों लेते हुए इसे अपमानजनक बताया था। स्लेटर ने ट्वीट किया था, ‘अगर हमारी सरकार को ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों की सुरक्षा की परवाह है तो वह हमें स्वदेश लौटने की अनुमति देगी। यह अपमानजनक है। किसी भी अनहोनी के लिए आप जिम्मेदार होंगे प्रधानमंत्री। हमारे साथ ऐसा व्यवहार करने का आपने साहस कैसा किया। आप कैसे आइसोलेशन को सुलझाते हैं। मुझे आईपीएल में काम करने के लिए सरकार ने अनुमति दी थी और अब सरकार नजरअंदाज कर रही है।’
मॉरीसन ने स्लेटर की टिप्पणी को बेतुका करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से बेतुका है। ऐसा अधिक से अधिक लोगों की सुरक्षित घर वापसी और ऑस्ट्रेलिया को तीसरी लहर से बचाने के लिए किया गया है।’ मॉरिसन ने कहा, ‘हर सिस्टम को कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ता है और मैं यह सिस्टम नहीं तोड़ने वाला हूं। मैं जो करने जा रहा हूं और वह इस सिस्टम की सुरक्षा के लिए उचित कार्रवाई है, ताकि मैं अधिक ऑस्ट्रेलियाई लोगों को सुरक्षित घर पहुंचा सकूं और ऑस्ट्रेलियाई जनता को लंबे समय तक सुरक्षित रख पाऊं।’
ऑस्ट्रेलिया ने भारत में कोविड-19 के प्रकोप के कारण वहां से व्यावसायिक उड़ानों को प्रतिबंधित कर रखा है जिससे आईपीएल में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और कमेंटेटरों की समस्या बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अपने देश के नागरिकों के भारत से आने पर अस्थायी रोक लगा रखी है। अगर वे अपने आगमन से पहले 14 दिन के अंदर भारत में रहते हैं तो सरकार ने उनके लिए पांच साल जेल की सजा या भारी जुर्माने की चेतावनी दी है।