सभी राज्य
बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन:सीएम नीतीश कुमार
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रोजाना रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,02,82,833 हो चुकी है. वहीं बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट करके कहा कि सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया. इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है.