देश

पश्चिम बंगाल चुनाव : नंदीग्राम में होगी दोबारा मतगणना !

टीएमसी पुर्नमतदान के लिए जाएगी कोर्ट

5 राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मई को आए, लेकिन सबसे ज्यादा नज़र बंगाल के चुनाव परिणाम पर रही. इसमें भी सबकी उत्सुकता का केंद्र नंदीग्राम का चुनाव परिणाम था जहां से ममता बनर्जी के सामने कभी ममता के खास रहे शुभेंदु अधिकारी मैदान में थे,नतीजे आये लेकिन साथ में विवाद भी लाये. पहले ममता की जीत की खबर आयी फिर ममता की हार घोषित की गयी , अब टीएमसी ने पत्र लिखकर फिर से मतगणना की मांग की नंदीग्राम के चुनाव परिणाम को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय, पश्चिम बंगाल को पत्र लिखकर फिर से मतगणना की मांग की है. उधर, ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनाव परिणाम के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही है.इससे पहले टीएमसी का 3 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा और नंदीग्राम में फिर से काउंटिंग की मांग की. उधर चुनाव आयोग ने नंदीग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी की जीत का ऐलान कर दिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, ममता बनर्जी हार गई हैं.

तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन कार्यालय, पश्चिम बंगाल को जो पत्र लिखा गया है, उसमे कई मुद्दों को उठाते हुए लिखा गया

1. बीच-बीच में मतगणना की प्रक्रिया को ठप किया गया और चुनाव आयोग को इसकी जानकारी भी नहीं दी गई.
2. काउंटिंग में धांधली की गई है और EVM से प्राप्त आंकड़ों से छेड़छाड़ की गई है.
3. गलत और अवैध वोट को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में काउंट किया गया है.
4. मेरे पक्ष में डाले गए वैध मत को भी रिजेक्ट कर दिया गया.
5. जीते प्रत्याशी के वोटों से मामूली अंतर.
6. बैलेट और मतगणना में धोखाधड़ी
7. पोस्टल बैलेट को गलत तरीके से काउंट किया गया.

हालांकि, नंदीग्राम के परिणाम को लेकर ममता बनर्जी ने कहा-‘नंदीग्राम की फिक्र मत कीजिए, संघर्ष के लिए आपको कुछ बलिदान देना पड़ता है. मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने वहां एक आंदोलन लड़ा. कोई बात नहीं. नंदीग्राम की जनता ने जो फैसला लिया मैं उसे मंजूर करती हूं.’अब देखना होगा कि नंदीग्राम के रण का अंत कहाँ जाकर होता है

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button
Close