क्राइम

एक करोड़ दो वरना… मुंबई की इस खूबसूरत मह‍िला ने रचा वो कांड, जानकर पुल‍िस भी रह गई सन्‍न

मुंबई में डॉली कोटक ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को एक करोड़ की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप और धमकी भरे मैसेज से ब्लैकमेल किया. पुलिस ने डॉली और उसके सहयोगियों पर मामला दर्ज किया है.

मुंबई. एक करोड़ रुपये की फिरौती, झूठे यौन शोषण के आरोप, मोबाइल-ईमेल हैकिंग, और धमकी भरे मैसेज… मुंबई में सामने आया यह मामला किसी साइको-थ्रिलर से कम नहीं है. आरोपी है डॉली कोटक, जो खुद एक प्रतिष्ठित बैंक में नौकरी करती थी. लेकिन उसके पीछे छिपा एक ऐसा चेहरा था, जिसने अपने ही एक्स बॉयफ्रेंड की जिंदगी को जहन्नुम बना दिया.

डॉली कोटक ने अपने पुराने प्रेमी से बदला लेने के लिए जो कुछ किया, वो बेहद शातिराना था. पुलिस के मुताबिक, डॉली ने पहले उसके मोबाइल और ईमेल को हैक किया. वो भी अकेले नहीं, बल्कि तीन अन्य बैंक कर्मचारियों की मदद से. इस टीम में एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारी भी शामिल थे. इसके बाद डॉली ने उस शख्स की पर्सनल तस्वीरें, चैट्स, उसकी पत्नी की जानकारी और GPS लोकेशन तक निकालकर ब्लैकमेल की रणनीति बनाई.
‘एक करोड़ दे दो, वरना जेल में सड़ जाओगे’
न्‍यूज मराठी की रिपोर्ट के मुताबिक- डॉली ने धमकी भरे मैसेज भेजे. अगर एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो झूठे यौन शोषण के केस में फंसा दूंगी. जेल में सड़ते रहोगे. और अगर पुलिस के पास गए, तो तुम्हारी पत्नी और बहन की भी इज्ज़त उछाल दूंगी. इतना ही नहीं, उसने एक वकील के जरिए अपने पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और वहीं फिरौती की मांग दोहराई. साथ ही उस व्यक्ति के मैनेजर को ईमेल भेजकर बदनाम किया, जिससे उसकी नौकरी भी छिन गई.
कोर्ट पहुंचा पीड़ित, तब खुला रैकेट
नौकरी गंवाने और बदनामी से टूटे पीड़ित ने आखिरकार बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो परत-दर-परत खुलासे होने लगे. चारकोप पुलिस ने डॉली के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उसके साथ ही उसका भाई सागर कोटक, एक महिला सहकर्मी प्रमिला वाज और तीन बैंक कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है. इन पर सरकारी डेटा की चोरी, हैकिंग और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप ल
पहले भी विवादों में रही है डॉली
यह पहली बार नहीं है जब डॉली कोटक का नाम ब्लैकमेलिंग में आया हो. डीबी मार्ग थाने में दर्ज एक अन्य मामले में भी वह मुख्य आरोपी है, जिसमें एक बिजनेसमैन से पैसों की मांग की गई थी. उसका भाई सागर कोटक तो 17 साल की लड़की के अपहरण और यौन उत्पीड़न के केस में पहले से ही पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी है और फिलहाल जमानत पर बाहर है.

 

डोनेट करें - जब जनता ऐसी पत्रकारिता का हर मोड़ पर साथ दे. फ़ेक न्यूज़ और ग़लत जानकारियों के खिलाफ़ इस लड़ाई में हमारी मदद करें. नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर क्राइम कैप न्यूज़ को डोनेट करें.
 
Show More

Related Articles

Back to top button